रुड़की गुरुकुल की 5 बेटियों का पढ़ाई खर्च अपनी जेब से वहन करेंगे डिप्टी सीएम

 


रुड़की गुरुकुल की 5 बेटियों का पढ़ाई खर्च अपनी जेब से वहन करेंगे डिप्टी सीएम


रोहतक। गुरुकुल की शिक्षा प्रणाली प्राचीन समय से ही चली आ रही है। गुरुकुल की शिक्षा पद्धति हमारी संस्कृति और विचारों को शुद्ध करती है। रुड़की में चल रहे कन्या गुरुकुल में हमारी बहनें और बेटियां अच्छे संस्कार प्राप्त कर भविष्य में आगे बढ़ें। यही मेरी कामना है। यहां स्वच्छ व बेहतर वातावरण में गुरुकुल शिक्षा प्राप्त करने वाली छात्रों में पांच सबसे अधिक आर्थिक रूप से कमजोर बेटियों का पढ़ाई खर्च अपनी जेब से वहन करूंगा। इसके लिए गुरुकुल पांच नाम दे दे। यह कहना है प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का। वे शनिवार को विश्ववारा कन्या गुरुकुल रुड़की में आयोजित सम्मान समारोह में बोल रहे थे।


 

उन्होंने गुरुकुल में खेलों को बढ़ावा देने के लिए टेबल टेनिस के उपकरण उपलब्ध कराने की घोषणा करते हुए कहा कि आने वाले समय में आर्चरी के खेल को बढ़ावा देने के लिए गुरुकुल में तीरंदाजी के लिए सामान भी उपलब्ध कराया जाएगा। मुझे विश्वास है कि गुरुकुल में शिक्षा प्राप्त कर रही छात्राएं आने वाले समय में तीरंदाजी के खेल में देश का नाम रोशन करेंगी। इधर, उपमुख्यमंत्री शनिवार को सेक्टर दो स्थित पार्टी कार्यकर्ता कुलदीप नारा के घर पहुंचे। यहां उनके पिता चौधरी रणबीर सिंह नारा के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है।
सेना में हर दसवां जवान हरियाणा का, कर रहे देश सेवा : दुष्यंत
रोहतक। हरियाणा एक्स सर्विस लीग की ओर से आयोजित समारोह में उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि देश की सेना में हर दसवां सैनिक हरियाणा से है। प्रदेश के युवा सेना में भर्ती होकर अपने परिवार का ही नहीं, देश का नाम रोशन कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि अर्धसैनिक बल भी देश की सीमाओं को सुरक्षित रखने में अपना अहम स्थान रखता है। जम्मू-कश्मीर से लेकर गुजरात तक पाकिस्तान से लगी सीमा पर हमारे बीएसएफ के जवान दिन-रात सीमा को सुरक्षित रखते हैं। यहां मेजर जनरल शमशेर सिंह, ब्रिगेडियर करतार सिंह, एसएस रूहिल, दीपक खुराना, कर्नल मलिक, राठी, धर्मपाल रेढू, लेफ्टिनेंट कमांडर इंद्र सिंह, बलवान सिंह, उपायुक्त आरएस वर्मा, एसडीएम राकेश कुमार सहित अन्य पूर्व सैनिक उपस्थित रहे।
शहीद की प्रतिमा का किया अनावरण
इससे पूर्व, उपमुख्यमंत्री ने गांव खरावड़ में शहीद ओमप्रकाश और गांव की बेटी को बचाते समय जान गंवाने वाले चौधरी राम सिंह की प्रतिमा का अनावरण किया। यहां गांव के तालाब की रिटर्निंग वाल और कन्या विद्यालय में कमरे बनवाने की घोषण की। उन्होंने कहा कि कैप्टन ओमप्रकाश सन 1971 के युद्ध में मातृभूमि की रक्षा करते हुए शहीद हुए थे। हमें ऐसे शहीदों के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। इस मौके पर दादा बलजीत मलिक, बलवान सुहाग, उदयभान मलिक, सरपंच बिजेंद्र, राज कुमार रिढ़ाऊ, राजेश सैनी, बिक्रम, धन सिंह रोहताश, संजय दलाल के अलावा अधिकारियों में जिला उपायुक्त आरएस वर्मा, एसडीएम राकेश कुमार, बीडीपीओ राजपाल चहल आदि मौजूद रहे।
प्रदेश के 75 युवाओं को नौकरी देने के बिल का मसौदा तैयार
इधर, पत्रकारों से बातचीत उपमुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने 100 दिन के कार्यकाल में अनेक एतिहासिक निर्णय लिए हैं। प्रत्येक वर्ग को मूलभूत सुविधाएं प्रदान करने के प्रयास किए हैं। सरकार के निर्णयानुसार पहली बार प्री-बजट सेमिनार का आयोजन किया जाएगा। इसमें सरकार की नीतियों पर चर्चा की जाएगी। हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र आगामी 17 फरवरी से शुरू होगा। उन्होंने संत रविदास जयंती की शुभकामनाएं देते करते हुए कहा कि सरकार के न्यूनतम साझा कार्यक्रम के तहत किए गए वायदे को पूरा करते हुए कुरुक्षेत्र में रविदास मंदिर के निर्माण के लिए पांच एकड़ भूमि देने का फैसला लिया है। सरकार ने हरियाणा के युवाओं को 75 प्रतिशत नौकरी देने के लिए बिल का मसौदा तैयार कर लिया है। इसे विधानसभा सत्र के प्रथम सप्ताह में रखने का प्रयास किया जाएगा। इस बिल में यह प्रावधान किया गया है कि 50 हजार रुपये प्रति माह से कम वेतनमान की निजी क्षेत्र में सभी नौकरियों के रोजगार का हक हरियाणा वासियों को देंगे। अब कांट्रैक्ट साइन मामलों को छोड़कर एडहॉक आधार पर रोजगार के मामलों में छह माह में परिवर्तन करने का प्रावधान बिल में किया गया है। भविष्य में निजी औद्योगिक क्षेत्र में दिए जाने वाले रोजगार में 75 प्रतिशत हिस्सा प्रदेश के युवाओं को प्रशिक्षित कर दिया जाएगा। ईंट भट्ठा क्षेत्र में श्रम आयुक्त को छूट का अधिकार दिया गया है। यहां पर प्रदेश का अकुशल एवं कुशल मजदूर कार्य नहीं करता है। प्रदेश में फूड एवं बिवरेज व रेस्टोरेंट व्यवसाय के उच्च कोटी के प्रशिक्षण संस्थान हैं। इस क्षेत्र में प्रदेश के प्रशिक्षित युवाओं को रोजगार दिलाने के प्रयास किए जाएंगे।
भाजपा की सौ दिन में कोई उपलब्धि नहीं : हुड्डा
रोहतक। ठंड में भी प्रदेश का सियासी पारे हाई है। सरकार के सौ दिन पूरे होने पर भाजपा-जजपा गठबंधन इसे बेहतरीन बताते हुए इन दिनों में जनकल्याण के अनेक कार्य करने का दावा कर रही है। यही नहीं देश में पहली बार प्री-बजट सेशन लाकर बजट पर चर्चा की जा रही है। कांग्रेस ने इसे औचित्यहीन बताते हुए किसानों की कर्ज माफी का मुद्दा उठाया है। कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा ने तो यहां तक कहा कि विपक्ष की सौ दिन में कोई उपलब्धि नहीं है। दिल्ली चुनाव पर तिकोनिया मुकाबला होने की बात कही है। यहां मुख्य मुकाबला आप और कांग्रेस के बीच है।
पत्रकारों से बातचीत में उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि देश में पहली बार किसी राज्य में बजट आने से पहले ही प्री बजट सेशन बुलाया गया है। यहां बजट की चर्चा की जाएगी। हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र आगामी 17 फरवरी से शुरू होगा। प्रदेश सरकार ने 100 दिन के कार्यकाल में अनेक ऐतिहासिक निर्णय लिए हैं। प्रत्येक वर्ग को मूलभूत सुविधाएं प्रदान करने के प्रयास किए हैं। सरकार के निर्णयानुसार पहली बार प्री-बजट सेमिनार का आयोजन किया जाएगा। इसमें सरकार की नीतियों पर चर्चा की जाएगी। सरकार ने हरियाणा के युवाओं को 75 प्रतिशत नौकरी देने के लिए बिल का मसौदा तैयार कर लिया है। इसे विधानसभा सत्र के प्रथम सप्ताह में रखने का प्रयास किया जाएगा। इस बिल में यह प्रावधान किया गया है कि 50 हजार रुपये प्रति माह से कम वेतनमान की निजी क्षेत्र में सभी नौकरियों के रोजगार का हक हरियाणा वासियों को देंगे। अब कांट्रैक्ट साइन मामलों को छोड़कर एडहॉक आधार पर रोजगार के मामलों में छह माह में परिवर्तन करने का प्रावधान बिल में किया गया है। भविष्य में निजी औद्योगिक क्षेत्र में दिए जाने वाले रोजगार में 75 प्रतिशत हिस्सा प्रदेश के युवाओं को प्रशिक्षित कर दिया जाएगा।
इधर, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का कहना है कि प्री-बजट सेशन का कोई औचित्य नहीं है। जब तक इकोनॉमिक सर्वे की रिपोर्ट नहीं आती है, तब तक इस सेशन का कोई फायदा नहीं है। सेशन में सिर्फ विधायक अपने क्षेत्र के लिए अपनी राय रख पाएंगे। हरियाणा सरकार को बने 100 दिन पूरे हो गए, लेकिन इन 100 दिनों में उन्होंने कोई भी काम नहीं किया है। कुल मिलाकर बात की जाए तो 100 दिन में प्रदेश की सरकार की कोई उपलब्धि नहीं है। दिल्ली चुनाव में कांग्रेस व आप के बीच सीधा मुकाबला है। भाजपा कहीं भी चुनाव में दिखाई नहीं दे रही। किसानों का कर्ज माफ करने के लिए सरकार फैसला ले।